शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? | How does loss occur in the stock market?
1. शेयर प्राइस बढ़ता हुआ देखकर खरीदना
अक्सर जो भी नया-नया ट्रेडर आता है सबसे पहले वह बिना कोई रिसर्च किया ही इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर देता है कोई भी कंपनी में तो ऐसा गलती आपको नहीं करना है
तो नया-नया ट्रेडर बहुत सारे गलती करते हैं तो हम आपको एक-एक करके पूरा details में बताएंगे कि आप अगर नया ट्रेडर है तो आप क्या-क्या गलती करते है आपको क्या-क्या गलतियां सुधारना चाहिए
2. Loss को होल्ड करना जबकि प्रॉफिट को बुक करना
अक्सर नया-नया ट्रेडर क्या करते हैं कि उसको लॉस बहुत बड़ा हो जाता है और जबकि वह प्रॉफिट बहुत ही कम बुक कर पाते हैं तो ऐसा क्यों होता है ऐसा आपकी इमोशन की वजह से होता है क्योंकि आप देखते हैं की प्राइस एकदम से बढ़ गया या आप कहीं पर एंट्री लेते हैं तो आपको अच्छा सा प्रॉफिट होने लगता है फिर आप चाहते है कि और ज्यादा प्रॉफिट हो जाए इसलिए आप और भी ज्यादा होल्ड करते हैं इसके कारण क्या होता है की प्राइस एकदम से गिर जाता है और आपको खतरनाक वाला यहां पर लॉस हो जाता है
देखो सबसे पहले आपको इमोशंस को कंट्रोल करना है और आपको यह पता होना चाहिए कि मेरा आज का लॉस कितना होगा और आज का मेरा प्रॉफिट कितना होगा यानी की ₹500 अगर लॉस हो गया तो मैं मार्केट आज ट्रेड नहीं लूंगा ठीक है|
और अगर मुझे यहां पर ₹500 से ₹1000 प्रॉफिट हो जाए तो मैं आज कोई भी ट्रेड नहीं लूंगा गलती से भी कोई ट्रेड नहीं लूंगा यह आपको कंसिस्टेंसी मेंटेन करके चलना बहुत जरूरी है
3. भीड़ के साथ पैसा लगाना
आपको कभी भी भीड़ के साथ यहां पर पैसा लगाने की कोई भी जरूरत नहीं है अक्सर नया-नया ट्रेडर क्या करते हैं कि जो भी भीड़ के साथ पैसा लगाते हुए ज्यादातर लॉस ही करते हैं यानी कि यहां पर बहुत सारे लोग पैसा लगा रहे हैं तो यहां पर आपको इन्वेस्ट करने की कोई भी जरूरत नहीं आपको ऐसा कंपनी ढूंढना है जहां पर ज्यादातर लोग यहां पर पैसा ना लगाए वहां पर आपको इन्वेस्ट करना है
4. न्यूज़ में आने वाले स्टॉक्स में निवेश करना?
आपको एक बात हमेशा ध्यान रखना है की न्यूज़ में जो भी यहां पर आपको स्टोक के बारे में बताया था कि यहां पर इन्वेस्ट कर लो यह यहां पर इन्वेस्ट कर लो आपको कोई भी न्यूज़ देकर के इन्वेस्ट नहीं करना आपको खुद से रिसर्च करना है खुद से फंडामेंटल को समझना है खुद से टेक्निकल एनालिसिस खुद को कंपनी के बारे में सब कुछ यहां पर कंपनी के बारे में रिसर्च करना है तभी जाकर के अपना पैसा लगाना कोई भी न्यूज़ पर भरोसा मत करना
5. पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाना
अक्सर नया-नया ट्रेडर क्या करते हैं कि यहां पर पेनी जो स्टॉक होते हैं उसको ढूंढते हैं और एक रुपए दो रुपए तीन रुपए में ₹10 में Buyकर लेते हैं देखो ऐसे स्टॉक में पैसा लगाना आपको सबसे बड़ा गलती हो जाता है क्योंकि देखो ऐसे स्टॉक क्या हो जाता है कि बहुत कम दिनों के अंदर यहां पर भाग जाता है कंपनी मार्केट छोड़कर चला जाता है उसका फंडामेंटल अच्छा नहीं होता है उसे कंपनी का कुछ भी अच्छा नहीं होता अगर आप लोग चेक करोगे ना अच्छे से तो कुछ भी अच्छा नहीं होता है इसलिए मैं रिक्रूटमेंट करता हूं कि भाई देखो ऐसे छोटे-छोटे स्टॉक में आपको ज्यादातर इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए हां कुछ हो सके तो कुछ अच्छा मिल जाए को पेनी के स्टोक तो उसमें आपको स्टॉक में इन्वेस्ट कर देना चाहिए
6. ऑपरेटर के जाल में फंसना
ऑपरेटर के जाल में इस तरीके से आप लोग फस जाते हैं जैसे कि एक छोटी सी कंपनी का बहुत मात्रा में वह लोग शेर को Buy कर लेते हैं उसके बाद उसे शेर को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करके और प्रमोट किया जाता है जम के और वहां से जो ट्रेडर जो यूजर आते हैं उसके शेयर Buy करने के लिए बहुत ही ज्यादा आपको लालच दिया जाता है जाकर आप लोग इस जाल में फंस सके और एकदम से प्राइस को ऊपर कर देता है और एकदम से प्राइस को नीचे कर देता है और यहीं पर आपका बहुत बड़ा लॉस देखने के लिए मिल जाता है तो आप लोग इसे जरूर से बच के रहे?
7. एक साथ बहुत सारा पैसा निवेश कर देना?
जो नए ट्रेडर होते हैं वह क्या सोचते हैं कि एक बार में हम बहुत सारा पैसा लगा देंगे तो हमारा बहुत सारा पैसा एक ही बार में डबल या ट्रिपल हो जाएगा और यह सबसे बड़ी गलती होता है जो नया-नया ट्रेडर होता है उसके लिए बहुत बड़ा गलती होता है सारा पैसा कभी भी आप लोगों को इन्वेस्ट नहीं करना है शेयर मार्केट के अंदर आपको सारा पैसा शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करोगे आपका यहां पर लॉस भी हो सकता है बहुत बड़ा हो सके सर का सारा पैसा भी लॉस हो सकता है हो सके आपका यहां पर बहुत बड़ा प्रॉफिट भी देखने के लिए मिल सकता है क्योंकि शेयर मार्केट है कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए आपको प्रॉपर जानकारी के साथ ही जो आपके यहां पर हो सके कि मैं जितना का लॉस ले सकूं इस हिसाब से आपको यहां पर निवेश करना चाहिए
8. धैर्य की कमी के कारण
शेयर मार्केट में जो नया ट्रेडर आता है यहां पर 90% जो ट्रेडर होता है उसके पास धैर्य होता ही नहीं वह जल्दी से पैसा फटाक से हम डबल ट्रिपल करके फटाक से मार कैसे बाहर चले जाते हैं ऐसा आपको शुरुआती में बिल्कुल भी नहीं गलती करना है यह बात आपको पूरा ध्यान देना है आपको कभी भी नहीं सोचा है कि हम एक ही बार में पैसा दवा लिया ट्रिपल कर लेंगे सबसे पहले आपको सीखने पर फोकस करना है कि शेयर मार्केट को आप जितना हो सके उतना सीखो उसके बाद आप लोग इतना पैसा कमाने लगोगे कि आप सोच भी नहीं सकते हो नव जब से साल में कमाते हैं उतना आप एक दिन के अंदर पैसा कम लोग इस लिए आपको सबसे पहले फोकस करना है सीखने के ऊपर
9. शेयर बाजार को बिना समझे निवेश करना
जो भी नया ट्रेडर आता है बाजार को बिना समझे ही निवेश करना स्टार्ट कर देता है और वह सोचता है की शुरुआत में ही हम जो अच्छा खासा प्रॉफिट करके और मार्केट से अच्छा खासा प्रॉफिट कर सकते हैं और होता क्या है ठीक उसके उल्टे होता है कि वह प्रॉफिट की जगह अपना लॉस कर लेता है क्योंकि वह प्रॉपर जानकारी के साथ नहीं आता है और बिना सोचे समझे बाजार में निवेश करना शुरू कर देता है तो ऐसा गलती आपको नहीं करना है
10. गिरावट होने पर शेयर बेच देने के कारण
आपने जब शेर खरीदा और एकदम से मार्केट क्रैश हो गया एकदम से मार्केट गिरने लगा और आप एकदम से घबरा जाते हैं कि मैं मेरा सर का प्राइस इतना कम हो गया इतना जल्दी मैं इतना में Buy किया था और इतना कम हो गया तो इसलिए आपको यही डर आपको हटाना है और आप क्या करते हैं डर के चलते अपना शेयर को बेच देते हैं और आप अच्छा खासा लॉस में रहते हैं ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना अगर मार्केट क्रैश हुआ तो वहां से रिकवर जरूर करेगा
11. स्टॉक मार्केट के नियमों को फॉलो ना करना
स्टॉक मार्केट के नियमों को फॉलो ना करना दुनिया के जितने भी बड़े और सक्सेसफुल इन्वेस्टर हैं उन सभी ने शेयर बाजार के नियमों को फॉलो किया है।
शेयर बाजार के कुछ Basic नियम हैं?
हर बड़ी गिरावट के बाद रिकवरी होती है
शेयर बाजार में आपका फायदा किसी और का लॉस होता है
शेयर बाजार Company को उनकी वैल्यू के अनुसार ही भाव देता है
Long Time में वही कंपनी टिकती है जिसके फंडामेंटल मजबूत होते हैं
जितनी तेजी से लोग शेअर बाजार में Crorepati बनते हैं उससे कई गुना तेजी से लोग कंगाल भी हो जाते हैं
12. खुद से रिसर्च ना करना
चाहे जो हो जाए आपको खुद से रिसर्च करना है शेयर मार्केट में जो भी शेर होगा उसको फंडामेंटल को समझना टेक्निकल एनालिसिस को समझना सब कुछ आपको खुद से एनालाइज करना है उसके बाद ही कोई कंपनी में आप लोग पैसा को निवेश कीजिएगा या आप लोग ऑप्शन ट्रेडिंग ही क्यों न करना चाहते खुद से आपको अच्छे तरीके से प्रॉपर जानकारी होना चाहिए तभी आप लोग निवेश कर दीजिएगा
important Point:- सबसे पहले आप कोई भी जो आपको सलाह दे कि आप शेयर खरीद लो या ऐसा कर लो आप इतना इन्वेस्ट कर लो या यहां पर यह कर लो सबसे पहले किसी की भी सलाह मत लो क्योंकि पैसा आपका लग रहा है आप अच्छे से रिसर्च करो आप अच्छे से देखो उसके बाद ही जाकर के इन्वेस्ट करना