स्विंग ट्रेडिंग क्या है? Swing Trading

 स्विंग ट्रेडिंग क्या है?(Swing Trading)


• स्विंग ट्रेडिंग में डिलीवरी लेकर कम समयवाले रेसिस्टन्स और सपोर्ट को ध्यान में रखकर ट्रेडिंग करना पड़ता है।


• उदा. दिर्घ समयवाला ट्रेन्ड नीचे होने पर भी पुलबॅक दर्शानेवाले शेअर्स में कम समय के लिए याने की 2-4 दिनों में बढ़त की जो संभावना होती है उससे डिलीवरी लेकर बढ़ते हुए रेसिस्टन्स के नजदीक मुनाफा बुक किया जा सकता है। शेअर्स की चाल में कम समय में ऐसा स्विंग आया हुआ नज़र आता है। जिसका फायदा लिया जा सकता है।



नोट (Note)


जो लोग शेअर बाज़ार के नियमित संपर्क में है और भाव देखने की सुविधा उनके पास होती है उनको ही ईन्ट्राडे अथवा स्विंग ट्रेडिंग करने का प्रयास करना चाहिए। जो हमेशा घुमते रहते है या बाहर होते है और उनके पास भाव देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनको इस प्रकार की पोजिशन लेने से दूर रहना चाहिए।


मार्जिन ट्रेडिंग (Margin Trading)


• यह एक ऐसा विकल्प है जिस में आपके खाते में जमा शेअर्स पर आपको ज्यादा मार्जिन मिलती है जिसकी मदद से आप ज्यादा शेअर्स की डिलीवरी लेकर काम कर सकते है।


• फ्युचर और इसमें फर्क यह है कि फ्युचर में अमर्यादित नुकसान हो सकता है पर मार्जिन ट्रेडिंग से किए हुए व्यवहार में खाते में जितना माल है उतना ही नुकसान होने की संभावना होती है।


• यह सुरक्षित विकल्प है ऐसा समझ ने की भूल मत कीजिए। अगर आपको फ्युचर जितना बड़ा नुकसान नहीं हुआ तो भी मार्जिन से जो अधिक के शेअर्स लिए होते है वह आपके निवेश को जल्दी ही साफ कर सकता है।


• इसलिए ठिक समय पर स्टॉपलॉस और प्रॉफिट बुकिंग करना जरूरी है। अगर उपयोग कर सके तो कम रकम में अच्छी कमाई कराना इस से संभव हो सकता है।


नोट (Note)


• शेअर बाज़ार में उपलब्ध विकल्प बुरे नहीं होते पर उन विकल्पों का ठिक तरह से उपयोग नहीं किया गया तो वह हानिकारक हो सकते है। इसलिए आगे बढ़ने से पहले स्वयं की उम्र, आमदनी आदि परिबलों को समझ ने के बाद ही स्वयं योग्य विकल्प का चुनाव करके आगे बढ़ना चाहिए। एक ही समय चारों दिशा में दौड़ने से कुछ भी हाथ नहीं लगता। स्वयं का हेतू स्पष्ट रखकर अनुकूल विकल्प के अनुसार चलने का प्रयास करना चाहिए।


बी.टी.एस.टी. (B.T.S.T)


“बाय टुडे - सेल टुमारो”, याने की आज शेअर्स की खरीदी कीजिए और दुसरे दिन बेच दीजिए।

अगर आपकी गिनती है कि आनेवाले समय में बाज़ार या कोई शेअर ऊपर ही खुलेगा तब बी.टी.एस.टी. ट्रेडिंग करने का प्रयास कीजिए । आपके पास किसी कंपनी के 100 शेअर्स है और किसी भी दिन बाज़ार अच्छे अंको से बंद हुआ और दुसरे दिन भी बाज़ार अच्छा खुलने के आसार हो तो उतनी ही संख्या में और शेअर्स खरीदके दुसरे दिन बेच सकते है। दुसरे दिन शेअर्स का भाव अपेक्षा की तरह ऊपर खुला तो जो अधिक शेअर्स आपने खरीदे है वह बेच दीजिए। ऐसा करने का कारण यह है कि जिस संख्या में खाते में शेअर्स जमा थे वह वैसे ही रहते है और जो ज्यादा शेअर्स है उन पर फायदा मिलता है।


खाते में शेअर्स न हो तो ?


अनेक ब्रोकर खाते में शेअर्स न होने पर भी बी.टी.एस.टी. करने देते है। इसमें लोग शेअर बाज़ार बंद होने से पहले अच्छे लगे वह और दुसरे दिन भी ऊपर खुलने की गिनतीवाले शेअर्स खाते में शेअर्स न होने पर भी बाज़ार बंद होने से पहले शेअर्स को खरीद के दुसरे दिन वह बेच सकते है। आपका ब्रोकर अगर इस प्रकार की सुविधा देता हो तो उसकी पूर्ती करने के बाद ही इस प्रकार की पोजिशन लीजिए।


नोंद (Note)


• बी.टी.एस.टी. तभी करना चाहिए जब दुसरे दिन पहले से ही आपके खाते में जमा मूल शेअर्स आपको बेचने नहीं होते। क्योंकि आपको जो ज्यादा शेअर्स बेचने होते है वह दुसरे दिन बेच दीजिए इस से खाते में जो मूल शेअर्स होते है उनका पे-ईन पहले होता है और बाद में जो ज्यादा के शेअर्स खरीदे थे उनका पे-आऊट आपको बाद में मिलता है। इसलिए बी.टी.एस.टी. करने से पहले ही इस बात पर ध्यान दीजिए।


• उदा. आपके पास किसी कंपनी के 250 शेअर्स है। वह आपको दुसरे दिन बेचने हो तो आपको उस दिन बी.टी.एस.टी. करने से दूर रहना चाहिए। क्योंकि अगर आपने दुसरे 250 शेअर्स खरीदे तो आप दुसरे दिन सिर्फ 250 शेअर्स ही बेच सकते है, 500 नहीं। इसलिए यह बात ध्यान में रखकर पहले गिनती करने के बाद ही पोजिशन लिजिए।


एस. टी.बी. टी. (S.T.B.T)


• एस.टी.बी. टी. याने की "सेल टुडे-बाय-टुमारो”। आज बेचिए और कल खरीदीए। यह एक ऐसा विकल्प है कि जिसमें बाज़ार घट रहा हो और दुसरे दिन आपके पास शेअर्स है और आपको घाटा होगा ऐसा लगता हो तो उन्हें उस दिन बेचकर दुसरे दिन कम भावमें लेने की गिनती की जा सकती है।


• उदा. आपके पास किसी कंपनी के 500 शेअर्स है। आपने वह 500 शेअर्स उसी दिन बेच दिए और दुसरे दिन आपके अनुसार गिरावट आने के बाद वह खरीदने से आपको मुनाफा होता है।


• ऐसा तभी किया जा सकता है जब आई हुई गिरावट अल्प समय के लिए होती है। गिरावट आगे बढ़ने की संभावना हो तो वह बेच दीजिए। उस वक्त एस.टी.बी.टी. नहीं करना चाहिए। ऐसा करने के लिए आपके पास पहले से ही अपने खाते में शेअर्स होना जरूरी है।



आर्बिट्रेज (Arbitrague)


यह एक ऐसा विकल्प है जिसमें जोखिम ना के समान है। इसमें किसी भी शेअर्स में दोनों एक्सचेन्ज में जो भाव होता है उसके बिच के फर्क का फायदा लिया जाता है। जोखिम इतना नहीं होता कि आपको कोई गिनती या अनुमान निकालना पड़े। पर भाव में दिखनेवाले निश्चित फर्क का फायदा लेना होता है। पर सभी लोग ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आर्बिट्रेज के लिए खाते में शेअर्स और हाथ में रूपए दोनों ही होने चाहिए। कई लोग फला प्रतिशत के हिसाब से शेअर्स और रूपए आर्बिट्रेज के लिए देते है। इसके लिए जागरूकता और चपलता की आवश्यकता होती है।

आर्बिट्रेज करने के लिए सतेज बुद्धी और ध्यान क्षमता होना जरूरी है।


नोट (Note)


• इन सबके लिए एक उत्तम विकल्प है कि आवश्यक माल (शेअर्स) और रूपए हाथ में हो और टर्मिनल के सामने बैठने के लिए तैयार हो ऐसे लोग ही इसका अच्छा फायदा ले सकते है। इसके लिए चील की तरह दृष्टी और चपलता होनी चाहिए और थोड़े ही अभ्यास के बाद इसमें महारत हासिल करना शक्य होता है। बाज़ार में आर्बिट्रेज पढ़ानेवाले क्लासेस भी है।


हेजिंग (Hedging)



• बाज़ार जब गिरावट दर्शाता है तब अपने पोर्टफोलीओ में जमा शेअर्स के भाव में होनेवाली गिरावट के सामने सुरक्षा पाने के लिए ऑप्शन और फ्युचर जैसे विकल्पों की मदद से प्रतिकारक पोजिशन ली जाती है उसे हेजिंग कहा जाता है।

• यह एक प्रकार के ईन्शोरन्स के समान है। जो खराब माहौल में आपके पोर्टफोलीओ को सुरक्षित रखता है। हम माहौल को खराब होने से नहीं रोक सकते पर हेजिंग की मदद से हम इस परिस्थिति के नकारात्मक परिणाम को आवश्य कम कर सकते है।


नोट ( Note )


• हेजिंग से जिस प्रकार जोखिम कम होता है वैसे ही उसे समय के अनुसार सुलटाया नहीं गया तो होनेवाला फायदा भी अपने हाथ से निकलकर जा सकता है। इसलिए ध्यान में रखना चाहिए कि हेजिंग पैसा कमाने का साधन नहीं है। अगर ठिक तरह से अमल हुआ तो उस शेअर्स में निवश की गई रकम को आप सुरक्षित रख सकते है। कई अनुभवी पोर्टफोलीओ मॅनेजर हेजिंग का नियमित उपयोग करते हुए नज़र आते है। जिस से विपरीत परिस्थिति में उनका किया हुआ निवेश सुरक्षित होता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.