फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे की जाती है? How is future trading done?

 फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे की जाती है? How is future trading done?


फ्युचर कॉन्ट्रॅक्ट क्या होता है?(Futures Contract) 


आजकल ज्यादातर शेअर्स, कमोडिटी और ईन्डेक्स में फ्युचर का ट्रेडिंग किया जा सकता है।


• फ्युचर प्रीमीयम में (Future in Premium)


फ्युचर स्पॉट भाव के ऊपर हो तो फ्युचर प्रीमियम में है ऐसा कहा जाता है।


• फ्युचर डिस्काऊंट में (Future in Discount)


फ्युचर स्पॉट भाव के नीचे हो तो वह डिस्काऊंन्ट में है ऐसा कहा जाता है। 


तेजी के समय ज्यादातर फ्युचर प्रीमियम में हो सकते है और मंदी के समय में वह स्पॉट भाव के डिस्काऊंन्ट में हो सकते है।


मार्जिन (Margins)


फ्युचर्स की खरीदारी करने के लिए शुरूआत में मार्जिन देना पड़ता है। सामान्य बाज़ार में इस मार्जिन का प्रमाण 10 से 25% होता है। साथ ही अफरातफरी के बाज़ार में मार्जिन का प्रमाण बढ़ भी सकता है।


• मार्क-टु- मार्केट (Mark to Market)


एकबार आपने फ्युचर्स की खरीदारी करने के बाद आपके खरीदी भाव और बंद भाव के बिच के फर्क की मदद से मार्क-टु-मार्केट की गिनती की जाती है। यह फर्क सकारात्मक हुआ तो वह आपके खाते में जमा हो जाता है। अगर वह फर्क नकारात्मक हुआ तो उस फर्क की रकम आपको दुसरे दिन भरनी पड़ती है। 


पोजिशन स्क्वेअर ऑफ होने के बाद अगर आपके खरीदी और बंद भाव के बिच का फर्क सकारात्मक हुआ तो आपको मार्जिन और फायदे की रकम मिलती है। पर यह फर्क नकारात्मक हुआ और आप समय के अनुसार मार्क-टु- मार्केट की रकम की पूर्ती की तो आपको सिर्फ मार्जिन बाद में मिलता है।


अगर आप मार्क-टु-मार्केट की पूर्ती करने में असफल हुए तो आपके नुकसान की रकम आपके मार्जिन की रकम में से ली जाती है और बाकी की रकम आपको दी जाती है।



फ्युचरमें ट्रेडिंग कब करे? (When to Trade in Futures)


अगर आपकी गिनती है कि टाटा मोटर्स ईस महिने में रू. 100 से ऊपर जा सकता है और आपको उसका फायदा लेना हो तो उसके 100 या 150 शेअर्स खरीदने की गिनती कर सकते है।


साधारणरूप से यह फायदा लेने के लिए आपको टाटा मोटर्स के शेअर्स की डिलीवरी लेनी होगी। अब अगर टाटा मोटर्स का भाव रू. 1500 होगा और आपने 150 शेअर्स खरीदे हो तो आपको रू. 2.24 लाख देकर डिलीवरी लेनी होगी। हम ऐसा समझ लेते है कि टाटा मोटर्स का एक लॉट 150 का है और मार्जिन 10% भरना है तो यह पोजिशन लेने के लिए आपको रू. 22,500 का निवेश करना होगा।


अब अगर टाटा मोटर्स आपकी सोच की तरह रू. 100 से बढ़ा तो आपको रू. 15000 का फायदा होता है। प्रतिशत की दृष्टी से देखा जाए तो प्रारंभिक निवेश पर आपको 7% फायदा मिला ऐसा कहा जा सकता है। अगर आप डिलीवरी लेते हो तो आपको रू. 2,25000 के निवेश पर रू. 15,000 का फायदा होता।


इसलिए कहा जाता है कि फ्युचर के ट्रेडिंग में हमें अधिक फायदा मिलने की संभावना होती है।


नोट (Note)


आपको फ्युचर के ट्रेडिंग में अमर्यादित फायदा और अमर्यादित नुकसान दोनो हो सकता है। इसके लिए फ्युचर का ट्रेडिंग निश्चित Stop Loss के साथ ही करना चाहिए।


फ्युचर की खरीदी कौन कर सकते है (Who can trade in Futures)


यह एक गलतफहमी है कि जो लोग जोखिम उठा सकते है उन लोगों को ही फ्युचर का ट्रेडिंग करना चाहिए और अन्य लोगों को उस से दूर रहना चाहिए। यहाँ पर बात सिर्फ जोखिम की नहीं, पर दुसरे कई परिबल होते है जिन्हें समझना जरूरी है।


यह जोखिम भरा विकल्प आवश्य है क्योंकि घाता होने की संभावना बेहिशाब होती है


फ्युचर में एक निश्चित समय के लिए पोजिशन लेनी है। पर इस समय में हाथ में पर्याप्त मार्जिन और मार्क-टु-मार्केट मार्जिन होनेवाले लोगों को घटा सहना पड़ता है। इसके लिए सभी परिबलों को ध्यान में लेकर ही आवश्यक मार्जिन और मार्क-टु-मार्केट की रकम हाथ में रखकर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए।


फ्युचर के बाज़ार में किसे प्रवेश नहीं करना चाहिए (Who Should not Trade in Futures)


जिनके पास आवश्यक मार्क-टु-मार्केट मार्जिन की रकम नहीं होती उन्होने फ्युचर के बाज़ार में प्रवेश नहीं करना चाहिए। ऐसे ज्यादातर लोगों को नुकसान ही सहना पड़ता है और कईबार यह नुकसान बहुत ही बड़ा हो सकता है।


जिन लोगों में अनुशासन नहीं है, गिनतीपूर्वक ट्रेडिंग करने की आदत नहीं है और नियमों का पालन करने की आदत नहीं है ऐसे लोगों को से दूर ही रहना चाहिए। फ्युचर के बाज़ार


हर किसी को स्टॉपलॉस और ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के तरीके के अनुसार चलना पड़ता है जिस से वह अच्छी कमाई कर सकते है। जिन्हें इसकी जानकारी और आदत नहीं होती उन्हे फ्युचर के बाज़ार से दूर रहना चाहिए ।


शेअर बाज़ार के निष्णात जानकार सच कहते है कि फ्युचर सामुहिक आर्थिक बरबादी का एक साधन है ।


यह एक सत्य है कि ज्यादातर लोग ऐसे ईन्स्टुमेन्ट का ट्रेडिंग करने के लिए अनुभवी नहीं होते और अधूरी जानकारी होने के कारण वह नुकसान के बड़े गढ्ढे में गिरते हुए नज़र आते है, जिससे आपकी सपूर्ण पूंजी आप गवाँ सकते है ऐसा नहीं पर अधिकतम नुकसान मात्र आपको होता है। जिस से स्वयं की कमाई बेचने की नौबत भी आप पर आ सकती है।


इसलिए पहले से ही एक निष्णात निवेशक और ट्रेडर इन दोनों से फ्यूचर के बाज़ार की जानकारी कर लिजिए। यह भी एक वास्तविकता है कि जिन्होने आवश्यक कला हासिल की है वह फ्युचर का ट्रेडिंग करके अच्छी कमाई करते है।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.