शेयर बाजार क्या होता है?:Share Market Kya Hai?
1):- आर्थिक बाज़ार : Financial Markets
आर्थिक बाज़ार लोगों को शेयर, बॉन्ड आदि में निवेश करने की सुविधा देते है। आर्थिक बाज़ार को प्रमुख रूप से दो प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है। वह है नकद बाज़ार (मनी मार्केट) और पूंजी बाज़ार (कैपिटल मार्केट)।
Important Point:-आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी है
नकद बजार - मानी मार्केट (Money Market):
मनी मार्केट प्रमुख रूप से डेबट सिक्युरिटी, जैसे कि तेजरी बिल आदि के साथ संबंधित होता है। उसमें कम समयबाले, डेबट instrument, का Trading होता है।
Important Point:-आप शेयर मार्केट से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं शेयर मार्केट से अपनी सभी शौक को पूरा कर सकते हैं और बहुत पैसा है इसके अंदर बस आपको सीखने की जरूरत है
कैपिटल मार्केट/शेयर बाजार ( Capital Market Stock Market):
कैपिटल Market में शेयर और दीर्घ समायबाले डेबट instrument का Trading होता है। उसमें डेबट और शेयर इन दोनों का Trading किया जाता है।
Important Point:-शेयर बाजार मे आपको कभी भी जल्द बाजी में Trading नही करना है हमेशा आपको Wait करना है एक अच्छा मोमेंट का एक अच्छा ब्रेकआउट का तभी जब आपको लगे अब मार्केट में अब Entry लेनी चाहिए तभी लेना है
कैपिटल Market को और भी दो प्रकार के Bazar में विभाजित किया जा सकता है।
1):- primary market
2):- secondary market
• प्राईमरी मार्केट में कंपनी स्वयं के शेयर लोगों को निवेश करने के लिए पहली बार ऑफ़र करती है। यह एक ऐसा माध्यम है कि जिसकी मदद से औद्योगिक क्षेत्र
सेकेंड्री मार्केट में लिस्ट हुए शेयर का Trading किया जाता है। इसके द्वारा लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता है जहा पर वह शेयर, डेबट, डिबेन्चर आदि का लेन-देन करके ट्रेडिंग कर सकते है। आज की औद्योगिक संस्थाओं के लिए यह एक उत्तम मिडियम बना है। जरूरी रकम जमा करने और निवेस्को को अच्छी और फायदेमंद कंपनियों में निवेश करने का मौक़ा मिलता है।
Important Point:-शेयर मार्केट एक जुआ नहीं है अगर आप Trading सीख के करेंगे तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
भारत में बहुत से क्षेत्रीय शेअर बजारों के Exchange उपलब्द है जिनमें कंपनियों के शेयर का ट्रेडिंग किया जाता है। पर इनमे बताने लाइक प्रमुख दो ही Exchange है, जिनमें ज्यादातर शेयर का अच्छी Volume के साथ Trading होता है।
Important Point:- शेयर मार्केट जीतना आप सोच रहे है कि शेयर बाजार बहुत Risky है But आप बिना सीखे Trading करते है तक Risky है लेकिन जब आप सब कुछ सिख जायेगे तब उतना रिस्क नही होगा